Recruitment of Constables at Chhattisgarh Police : April 2012


छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल  (रायपुर)

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के पदों पर सीधी भर्ती के लिये आयोजित चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक स्थानीय निवासी, पुरूष/महिला उम्मीदवारों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। भर्ती प्रक्रिया रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, अम्बिकापुर एवं जगदलपुर में आयोजित की जावेगी।

आरक्षक संवर्ग

Salary:  5200-20200(ग्रेड वेतन-1900)
Age Limit: 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
शैक्षणिक अर्हता : 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकण्ड्री अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय/महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिये। (केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे) प्रदेश में नक्सल पीड़ित परिवार तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों में निवासरत परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के उम्मीद्वार 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे। बस्तर संभाग के जिला जगदलपुर, उत्तर बस्तर कांकेर, दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा, नारायणपुर एवं बीजापुर(नव गठित जिला कोण्डागांव एवं सुकमा सहित) में आरक्षक (जीडी) पद पर नियुक्ति हेतु इन जिलों के स्थानीय निवासी के लिये शैक्षणिक अर्हता 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। निर्धारित शैक्षणिक अर्हता आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को अवश्य होनी चाहिए।
शारीरिक अर्हता:
  • पुरूष अभ्यर्थियों के लिये ऊँचाई : 168 से.मी.  सीना  81 से.मी.
  • महिला अभ्यर्थियों के लिय ऊँचाई: 158 से.मी.

Application Fee:

आवेदन-फार्म मय विवरणिका चतवेचमबजनेद्ध, सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा रू.200/- तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी व्दारा जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत कर रू.125/-का नगद अथवा डिमाण्ड ड्राफ्ट (जो सहायक पुलिस महानिरीक्षक(लेखा) सामान्य शाखा, पुलिस मुख्यालय रायपुर के नाम पर रायपुर में देय हो) संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैं।
  • फार्म जमा करने की तिथि/समय -02.05.2012 से 28.05.2012 समय 17:30 बजे तक

Contact Details

पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़,
सिविल लाईर्नन, रायपुरुर-492001

Click Here For Official Notification

Courtesy: raipur.gov.in

No comments:

Post a Comment